सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ कन्या पूजन, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को दिलाई व्यसन मुक्त करने की शपथ

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिला के रायपुरिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के पूर्व स्कूल स्टाफ द्वारा पधारे अतिथियों से मां शारदा की पूजन अर्चन करवा कर आयोजन का श्रीगणेश करवाया गया तत्पश्चात स्कूल स्टाफ द्वारा पधारे समस्त अतिथियों का पुष्पमाला व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

इस पुनित अवसर पर नशा मुक्ति संकल्प दिलाया तथा पौधारोपण किया गया राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमठ ने कहा की बालिकाओं की पूजन हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है बेटीयो को हम शिक्षित करने की पूरी पहल करें तभी हमारा समाज आगे बढेगा मेजबान अतिथि ग्राम भारती अलीराजपुर के जिला प्रमुख सोहन डोडवे ने मोबाइल से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला। निलेश परमार, भरतलाल पाटीदार पुर्व मंडी अध्यक्ष, दुलेसिंह गामड, सुखलाल मेहसन ने भी संबोधित किया।

मानवाधिकार के कार्यकताओं ने गौ सेवक का किया सम्मान
प्रदेश प्रतिनिधि मनीष कुमठ, संभागीय सचिव गोपाल विश्व कर्मा, निलेश परमार, आयुष पटवा सहित समस्त टीम के सदस्यों ने कृष्णा जादव, अंकित सेंचा को गौ सेवा हेतू सम्मानित किया। विधालय परिवार की ओर से ललित भारती, सोनिया विश्वकर्मा ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।

पत्रकार राजेश राठौड़ को किया गया सम्मानित

पत्रकार राजेश राठौड़ को भी सम्मानित किया गया। इसके पश्चात पौधरोपण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पालक गण व बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन माहीधारा के संपादक देवीसिंह भूरिया ने किया। इस आयोजन में गोपाल चोयल, ललिता भारती, सोनिया दीदीजी का विशेष योगदान रहा।



from New India Times https://ift.tt/2VjccOt