ब्लॉक कांग्रेस के तत्वावधान में हुआ वृक्षारोपण हुआ, सफाई अभियान के दौरान कमर में जर्क आने की वजह से सत्येन्द्र शर्मा अस्पताल में हुए भर्ती

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

महात्मा गांधी जी 150 वीं जयंती के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम की कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कुशल मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 ग्वालियर के अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा के मुख्यातिथि में लक्ष्मीपुरम में वृक्षारोपण किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेवादल के प्रदेश महासचिव पूरन सिंह कुशवाहा, मूलचंद गुप्ता, पारस बघेल, मंडलम अध्यक्ष बृजमोहन प्रजापती, घनश्याम घुड़सेले, राजेन्द्र माहौर सेक्टर अध्यक्ष, सोनू खेनवार अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, राजा मिर्जा, जमील खान, मनोज शर्मा, भूपेंद्र यादव, राहुल जग्गा, संजय माहौर, अशोक बग्गा, सोहिल खान, साहिल खान, आशीष शिवहरे, जीतू गुर्जर, पर्वत कुशवाह, सलीम खान, सलमान खान, राजू सविता, दीपक तिवारी, फूल चंद गुप्ता, धीरज साहू, नीरज आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

इस अवसर पर नगर निगम से पार्क विधानसभा प्रभारी नरेंद्र योगी, सुपरवाइजर पवन अग्रवाल उपस्थित रहे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 ग्वालियर के अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा का सफाई अभियान के दौरान वजनदार पटिया को हटाते समय कमर में झटका लगने की वजह से बहोड़ापुर स्थित सक्सेना अस्तपाल में भर्ती हो गए हैं एवं डॉ संजय सक्सेना ने सत्येन्द्र शर्मा को 8 से 10 दिन कंप्लीट बेड रेस्ट बताया है।

सत्येन्द्र शर्मा के अस्वस्थ होने की वजह से कल वार्ड 1 में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल के मुख्यातिथि में होने वाला सफाई अभियान और आगे के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है।

जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा बहोड़ापुर स्थित रामादेवी हॉस्पिटल में पहुंच कर सत्येन्द्र शर्मा के स्वास्थ की जानकारी डॉ संजय सक्सेना से ली।

ज्ञात रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा लगातार क्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं। ए बी रोड़ का कार्य प्रारम्भ करवाने से लेकर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है।



from New India Times https://ift.tt/2ItkGNQ