मोदी सरकार भारत की सत्ता को संभाल रही है। सत्ता में आने के लिए चुनाव लड़ने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कई वादे किए थे। इनमें से ही एक वादा किसानों को लेकर था। उनको सम्मान दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान योजना शुरू की थीं। हालांकि इस योजना को लेकर उनको एक बार फिर एंकर रवीश कुमार ने घेर लिया है। इस बार उन्होंने बहुत तीखा कटाक्ष किया है। सबसे बड़ी बात है कि मोदी को घेरने के लिए इस बार रवीश कुमार बहुत बड़ा सबूत खोज लाए हैं।
पत्रकार और एंकर रवीश कुमार इस बार मोदी सरकार को घेरने के लिए बहुत बड़ा मुद्दा ले आए हैं। उन्होंने मोदी की किसान सम्मान योजना पर ही निशाना साध दिया है। उन्होंने इस योजना की पोल खोलते हुए अपने ब्लॉग में लिखा है कि एक किसान के कहने पर उन्होंने मोदी सरकार की वेबसाइट जांची तो वहां किसानों की संख्या ही घटी मिली।
रवीश कुमार ने लिखा है कि सरकार की साइट पर राज्यवार लाभार्थियों की संख्या देखी तो पहली किस्त को 1 दिसंबर 2018 को जारी हुई थी। जब दूसरी किस्त दी गई तो किसान घट गए और तीसरी किस्त में तो 5 करोड़ लाभार्थी किसान कम हो गए। रवीश बोले कि अगर कुछ गड़बड़ी थी और आधार कार्ड से नाम मैच नहीं हो रहे थे तो पहली और दूसरी किस्त में किसानों को पैसा क्यों दिया गया। इसके बार रवीश ने इस मुद्दे को चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव चल रहे थे, इसी वजह से तेजी से रुपए दिए गए।
( सोर्स- Ravish Kumar Blog )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/35clqko
via
IFTTT
Social Plugin