भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया है कि वह कड़वी सच्चाई को सुनने का धैर्य अपने अंदर लाएं। स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री को नाखुश करने वाली सच्चाई को सुनने की आदत डालनी चाहिए नाकि अपनी सरकार के अर्थशास्त्रियों को डराना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर लाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसे सच को सुनने का धैर्य रखना चाहिए जोकि उन्हें खुश करने वाला ना हो।
स्वामी ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार को चला रहे हैं, ऐसी हालात में मुश्किल से ही कोई सरकार के खिलाफ बात कर सकता है। पीएम को ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए जोकि कह सके कि नहीं इस तरह से यह काम नहीं हो सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री के भीतर अभी तक यह प्रवृत्ति नहीं आ सकी है। सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मोदी सरकार का विकास दर पिछले छह वर्षों के सबसे निचले स्तर पर चला गया है, सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि वह इस संकट से बाहर निकल सके।
( न्यूज सोर्स : वन इंडिया )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ot92LJ
via
IFTTT
Social Plugin