भारत पेट्रोलियम के निजीकरण पर मूडीज ने सरकार को दी चेतावनी


भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन की हिस्सेदारी निजी क्षेत्र को बेचने को लेकर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सरकार को चेतावनी दी है। गुरुवार को मूडीज ने कहा कि अगर भारत सरकार बीपीसीएल की हिस्सेदारी निजी क्षेत्र को बेचकर उसके निजीकरण को आगे बढ़ाती है तो वह कंपनी की रेटिंग घटाकर ‘बीए-1’ कर देगा।

मौजूदा समय में बीपीसीएल की रेटिंग ‘बीबीबी’ है यह एक सरकारी रेटिंग के बराबर है। जबकि ‘बीए-1’ रेटिंग उसके मौजूदा कर्ज आकलन की आधाररेखा के समान होगी, मतलब यह निचली रेटिंग हो जाएगी। बता दें कि सरकार ने पिछले साल हिंदुस्तान पेट्रोलियम में अपनी पूरी हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी को बेच दी थी। लेकिन इसके बावजूद हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रेटिंग ‘बीबीबी’ बरकरार रही, क्योंकि ओएनजीसी सरकार के मालिकाना हक के तहत है।
( न्यूज सोर्स : जागरण )

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/30PbsC6
via IFTTT