भोपाल। सरदार पटेल कॉलोनी निवासी महिला संध्या ने आत्महत्या करने के लिए उज्जैन को चुना। वो भोपाल से उज्जैन पहुंची और सुसाइड करने के लिए क्षिप्रा में छलांग भी लगाई। गुडन्यूज यह है कि वहां तैराक तैनात थे, उन्होंने तत्काल संध्या को बाहर निकाल लिया। वो स्वस्थ हैं।
भोपाल में भारत टॉकीज के समीप सरदार पटेल कॉलोनी में रहने वाली 43 वर्षीय महिला ने सोमवार रात 9.30 बजे नृसिंहघाट पुल से शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। तैराकों ने उसे बचा लिया। पुलिस काे महिला ने अपना नाम संध्या पति रघुनाथ सिंह बताया।
डेढ़ साल पहले पति की मौत हो गई। भोपाल में बेटे के साथ रहती है जो 12वी का छात्र है। शनिवार को उसे बिना बताए ट्रेन में बैठकर उज्जैन आ गई थी। रविवार शाम को रामघाट ही एक मंदिर में सो गई थी। सोमवार शाम को टहलते हुए नृसिंहघाट पुल पर पहुंची और कूद गई।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2LVIbRV
Social Plugin