भोपाल। मध्य प्रदेश में प्राइवेट वेटरनरी कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक राज्य में एक भी निजी वेटरनरी कॉलेज नहीं था। पहला निजी कॉलेज इंदौर में खुलना प्रस्तावित है। उम्मीद है नवीन शिक्षण सत्र से पहले भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर में भी कॉलेज खुल जाएंगे।
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी
वर्तमान में सरकारी पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों की कमी है। वेटरनरी कॉलेज खुल जाने से काफी हद तक इस कमी को पूरा किया जा सकेगा। निजी वेटरनरी कॉलेज की संबद्धता जबलपुर स्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि से रहेगी।
छात्रों को फील्ड पर भेजेंगे
पशुपालन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वेटरनरी कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों को फील्ड में भेजने की अनिवार्यता रखी गई है, ताकि दूर-दराज के क्षेत्रों के मवेशियों को इलाज मुहैया हो सके। गौरतलब है कि प्रदेश भर में करीब तीन करोड़ मवेशी हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह प्रयास भी किए जा रहे हैं कि पशुओं का अायुर्वेदिक पद्धति से भी इलाज किया जाए।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2NRRW4V

Social Plugin