PRERNA APP DOWNLOAD, आधिकारिक एप डाउनलोड करें

उत्तरप्रदेश शासन ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की हाजिरी के लिए प्रेरणा एप लांच कर दिया। प्रेरणा एप से हाजिरी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। शासन ने PRERNA APP के साथ PRERNA UP के नाम से वेबसाइट भी लांच कर दी है। यहां शिक्षकों को अपने विभाग की सभी गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। 

गूगल प्ले स्टोर से PRERNA के नाम से 2 मोबाइल एप हैं

गूगल प्ले स्टोर से PRERNA के नाम से 2 मोबाइल एप हैं। पहला PRERNA UTTAR PRADESH के नाम से जो TECHNOSYS SERVICES PVT LTD ने अपलोड किया है और दूसरा सिर्फ PRERNA के नाम से दिखाई दे रहा है जो Macreel Infosoft Pvt. Ltd. ने डवलप किया है। 

यह है आधिकारिक वे​बसाइट एवं मोबाइल एप

यहां हम आपको PRERNA उत्तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल (http://prernaup.in) दे रहे हैं। इसी वेबसाइट के होम पेज पर सबसे ऊपर की तरफ आपको DOWNLOAD PRERNA APP लिखा दिखाई देगा। इसके साथ DOWNLOAD PRERNA INSPECTION APP भी नजर आएगा लेकिन शिक्षकों को DOWNLOAD PRERNA APP पर टेप करके PRERNA APP को DOWNLOAD करना है। 
अभी PRERNA APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्ल्कि करें


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ZQwP9q