एक OnePlus 7 Pro पर 27 हजार रुपये का मुनाफा कमाती है कंपनी!


OnePlus ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप OnePlus 7 Pro लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम के साथ आता है, जिसकी कीमत 48,999 रुपये है और इसका 12GB रैम वाला टॉप वेरिएंट 57,999 रुपये कीमत में बेचा जा रहा है। अब यदि Weibo पर लीक हुए एक बिल ऑफ मटीरियल (BOM) लागत शीट को देखा जाए तो कंपनी इस स्मार्टफोन से बहुत बड़ा मार्जिन कमा रही है।

BOM कॉस्ट शीट के मुताबिक, OnePlus 7 Pro के बेस वेरिएंट का कुल मटीरियल खर्चा लगभग $324.21 होता है, जो भारतीय कीमत के हिसाब से लगभग 22,000 रुपये होते हैं। हैंडसेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आती है और भारत में 48,999 रुपये में बेची जा रही है। इस वेरिएंट की ग्लोबल कीमत $669 है, जो BOM शीट की लागत के हिसाब से दो गुना है।

इस स्मार्टफोन का सबसे महंगा पार्ट इसमें शामिल कर्व्ड 90Hz AMOLED डिस्प्ले है, जो Samsung से ली गई है और इसकी लागत $80 (लगभग 5,500 रुपये) है। इसके अलावा अन्य महंगे एलिमेंट में Qualcomm का Snapdragon 855 प्रोसेसर है, जिसकी कीमत $70 (लगभग 4,800 रुपये) है।

OnePlus ने लॉन्च के समय से ही 7 Pro में शामिल इस 90Hz डिस्प्ले और Snapdragon 855 को हाइलाइट में रखा था। इसके अलावा यह स्मार्टफोन मोटराइज्ड पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है। OnePlus 7 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/32vQfye
via IFTTT