मैं चवन्नी छाप लोगों के सवाल का जवाब नहीं देता हूं: कैलाश विजयवर्गीय | MP NEWS

भोपाल। बेटे के डांस के बाद अब पिता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। पीएम मोदी की बर्थडे पार्टी में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' गाने पर डांस कर रहे थे। ग्वालियर में मीडिया ने जब उनसे इस बारे में सवाल किया तो कैलाश विजयवर्गीय बोले:मैं चवन्नी छाप लोगों के सवाल का जवाब नहीं देता हूं।  

बाप-बेटे को नाच गाने की मंडली बना लेनी चाहिए: सज्जन वर्मा

गौरतलब है कि कमलनाथ के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा महासचिव और उनके विधायक बेटे पर निशाना साधते हुए कहा था कि बाप-बेटे को नाच गाने की मंडली बना लेनी चाहिए, क्योंकि इन दिनों हीरो-हीरोइन जरा कमजोर पड़ रहे हैं।

बल्ला मार' लल्ला पर कहा था:- तुम्हारी हैसियत क्या है?

बता दें कि विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट के बैट से पीट दिया था। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जब एक टीवी न्यूज एंकर ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब में कहा था कि 'आप जज हैं क्या, तुम्हारी हैसियत क्या है?'


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2IfrC1b