भोपाल। रेल कर्मचारी आशुतोष उर्फ गोलू के खिलाफ बागसेवनिया पुलिस थाना में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। एमबीए छात्रा ने आरोप लगाया है कि आशुतोष ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया, संबंध बनाए, वो गर्भवती हुई और बेटी के जन्म को 3 महीने हो गए। आशुतोष ने अब शादी से इंकार कर दिया है।
शादी के लिए प्रपोज करके संबंध बनाए
बागसेवनिया पुलिस थाना प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि 24 वर्षीय युवती बागसेवनिया में रही है। छात्रा एमबीए की पढ़ाई के साथ नौकरी भी कर रही है। करीब डेढ़ साल पहले आरोपित आशुतोष उर्फ गोलू से उसकी जान-पहचान हुई। दोस्ती के बाद एक-दूसरे के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो गया। मोबाइल पर बातें होने लगी। इस बीच गोलू ने युवती को शादी के लिए प्रपोज किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।
बेटी पैदा हुई तो रिश्ता तोड़ लिया
इस बीच छात्रा गर्भवती हो गई। आरोपित उससे शादी का झांसा देता रहा। उसने एक बेटी को जन्म दिया, वह तीन माह की हो गई। बेटी के जन्म के बाद आरोपित ने शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत कर दी। इस पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपित आशुतोष उर्फ गोलू रेलवे के इलेक्ट्रीशियन विभाग में तैनात है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Lr3sBq

Social Plugin