INDORE NEWS : सड़क हादसे में इंदौर के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

इंदौर। सिमरोल खंडवा रोड पर रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार इन युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया। 

बताया जाता है कि इंदौर के 6 युवक दो अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर ओंकारेश्वर (Omkareshwar) जा रहे थे। तभी वे हादसे का शिकार हो गए। तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उल्‍लेखनीय है कि जर्जर सड़क के कारण इंदौर खंडवा रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं।

मृतकों के नाम सोनू लिम्बाराम वानखेड़े (Sonu Limbaram Wankhede) उम्र 20 निवासी पिपलियहाना तिलकनगर इंदौर, पवन पिता राजू कंसोटिया (Pawan father Raju Consotiaउम्र 19 वर्ष विनोबा नगर इंदौर और विकास पिता लिंबाराम (Vikas father Limbaram) निवासी पिपलियाहाना उम्र 19 वर्ष है। इनके साथियों के नाम उत्तम, यश और रोहन (Uttam, Yash and Rohan) पता चले हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/300rbxR