इंदौर। तुकोगंज थाना पुलिस ने लॉ कॉलेज की छात्रा (Law college student) की शिकायत पर उसके साथ पढ़ने वाले छात्र, उसके माता-पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रा का आरोप है कि छात्र ने स्टाम्प पेपर पर शादी की और यौन शोषण किया। शादी से इनकार कर दिया और पांच लाख रुपए की मांग शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, पंचम की फैल निवासी 26 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर महेश नगर निवासी मोहित, रामकृष्ण, संगीता, जयेश वर्मा और शिखा (Mohit, Ramakrishna, Sangeeta, Jayesh Verma and Shikha) के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्रा के मुताबिक, वह एमबीए करने के बाद लॉ की पढ़ाई कर रही है। मोहित भी उसके साथ वृंदावन कॉलोनी स्थित कॉलेज में पढ़ता है। करीब एक वर्ष पूर्व मोहित से परिचय हुआ और दोनों प्रेम करने लगे। मोहित की मां ने कहा कि उन्हें लड़की पसंद है और दोनों की स्टाम्प पेपर पर कोर्ट में शादी करवा दी।
आरोपित ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया। उसकी झूठी शिकायत भी कर दी और पांच लाख रुपए मांगे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2lwAzuE

Social Plugin