इंदौर। गरबा सिखाने के बहाने 52 साल का अधेड़ आठ साल की मासूम के साथ हरकत करता था। उसने बच्ची को धमकाया था कि यह बात किसी को बताई तो वह उसे और उसकी मां को जान से मार देगा। घबराई बच्ची ने गरबा सीखने जाना बंद कर दिया तो परिजन को वारदात का पता चला।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक, सुखलिया क्षेत्र निवासी महिला की शिकायत पर आरोपित मोहन (52) पिता भेरूसिंह चौहान (Mohan (52) father Bherusingh Chauhan) के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो की धारा 7/8 में केस दर्ज किया है। आरोपित गरबा सिखाता है। महिला ने बताया कि उसकी आठ साल की बच्ची आरोपित से गरबा सीखने जाती थी। कुछ दिन सीखने के बाद बच्ची ने जाना बंद कर दिया। वह गुमसुम रहने लगी।
उसे विश्वास में लेकर बात की तो उसने बताया कि गरबा सिखाने वाले अंकल गंदे हैं। उन्होंने मेरे कपड़े उतारकर गंदी हरकत (Obscenity) की थी। उन्होंने मुझे धमकी भी दी कि यह बात किसी को बताई तो तुझे और तेरी मां को जान से मार दूंगा।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2M0Qafk

Social Plugin