इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र एक हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। चार छात्रों ने मिलकर एक छात्र की पिटाई कर दी। पुलिस ने चारों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। घायल छात्र की तबीयत खराब थी। उसने दोस्तों को मिलने के लिए रूम पर बुलाया था। इस बात का रूम पार्टनर विरोध कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक घटना विष्णुपुरी निवासी सुखसागर अपार्टमेंट (Sukhsagar Apartment) की है। 19 वर्षीय यश (Yash Jaiswal) पिता पवन जायसवाल (Pawan Jaiswal) हॉस्टल (Hostels) में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी। वह दवाई लेकर सो रहा था। तभी दोस्त दीपेश कुलकर्णी (Deepesh Kulkarni) निवासी बजाज चौक सतवास और प्रकाश व्यास (Prakash Vyas) उससे मिलने आए।
तीनों रूम में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी उसका रूम पार्टनर वैभव चौहान साथी छात्र अंकुर, शुभम शर्मा और दिव्यांश (Vaibhav Chauhan fellow students Ankur, Shubham Sharma and Divyansh) के साथ आया और कहा कि मैं रूम पार्टनर हूं। तूने दोस्तों को क्यों बुलाया है। उसने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया।
तीनों रूम में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी उसका रूम पार्टनर वैभव चौहान साथी छात्र अंकुर, शुभम शर्मा और दिव्यांश (Vaibhav Chauhan fellow students Ankur, Shubham Sharma and Divyansh) के साथ आया और कहा कि मैं रूम पार्टनर हूं। तूने दोस्तों को क्यों बुलाया है। उसने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2HVeKwY

Social Plugin