CADBURY CHOCOLATE: खराब चॉकलेट का भंडार मिला, ग्राहक को फंगस मिली थी

इंदौर। कैडबरी चाॅकलेट (Cadbury Chocolate) पर लोग भरोसा करते हैं कि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होंगी। बड़ा ब्रांड है, इसलिए सब कुछ अच्छा ही होगा परंतु शायद ऐसा नहीं है। एक ग्राहक की डेयरी मिल्क (dairy Milk) में फंगस ​(Fungus) निकली। उसने शिकायत की। खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा तो कंपनी डीलर के स्टोर कई गड़बड़ियां मिलीं।

कैटबरी चॉकलेट के डीलर वेदीक इंफ्रा एंड सर्विस (Vedic Infra & Service) के परदेशीपुरा स्थित गोदाम पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान गोदाम में कई अनियमित्ताएं पाई गई। विभाग के अधिकारियों ने पाया कि कोल्ड चेन खराब था जिसके कारण चॉकलेट खराब हो रही थी। गोदाम में बड़ी मात्रा में पानी लगी चॉकलेट भी रखी हुई थी।

विभाग ने मौके से चॉकलेट का सैंपल लिया है जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। कार्रवाई के दौरान डीलर अनिल जैन द्वारा गोदाम का प्रवेश द्वार बंद कर मीडिया को कवरेज करने से रोका गया। वहीं मामले में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विपुल सोनी भी किसी प्रकार का जवाब देने से बचते रहे।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Uv6SHy