कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक संपन्न

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज़ पर बुरहानपुर जिले को कैसे स्वच्छ बनाऐं के संबंध में स्वच्छता बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अक़ील औलिया, डाक्टर के पी श्रोती, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर एवं अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिकगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर श्री कौल ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि जहां स्वच्छता होगी वहां संपन्नता होगी। उन्होंने अनुरोध किया कि बुरहानपुरवासी का यह कर्तव्य है कि वह अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। आपकी छवि आपके आसपास के वातावरण पर ही निर्भर करती है। इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन पर है तो हम बुरहानपुर को भी स्वच्छता में आगे नही बढ़ा सकते क्या ? इसके लिए हमें साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है।
बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वच्छता संबंधी सुझाव एवं बुरहानपुर जिले की स्वच्छता स्थिति पर प्रश्न किये गए। बैठक में लॉयन्स क्लब के सदस्य ने कहा कि अगर हमें अनुमति मिल जाती है तो हम पशुपालकों के साथ मिलकर शहर में विचरण करने वाले आवारा पशुओं की समस्या को दूर कर सकते है। रोटरी क्लब द्वारा कपड़े की थैली वितरण में सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। जिला पंचायत सीईओ ने बताया गया कि हम किस प्रकार इंदौर की तरह बुरहानपुर को नंबर वन बना सकते है जैसें-कचरे को डोर-टू-डोर कलेक्शन करना, सूखा-गीला-मेडीसिन कचरा अलग-अलग कर डस्टबिन में डाले, कचरा फैलाने पर जुर्माना लगाया जाए, प्लॉस्टिक बैग की जगह कपडे़ के बेग का उपयोग करें एवं प्रोत्साहित करें, स्वच्छता के लिए सबसे महत्वपूर्ण जो कदम है वह व्यक्ति की मानसिकता में परिवर्तन से ही संभव है। लोगों का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जहां पर गंदगी होती है वहां पर कई प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना होती है। बैठक में रोको टोको नारा पर बात की गई कि ‘‘ना मैं करूंगा ना करने दूंगा‘‘। नगर निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि कोई भी कार्य दण्ड के आधार पर संभव नहीं होता है। सफलता के लिए हमें आपस में सांमजस्य बनाना पडे़गा। स्वच्छता के लिए आप सभी ने अपनी-अपनी रूचि बताई उसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद देता हूँ। हम सभी मिलकर बुरहानपुर को नंबर वन बनाऐंगे।



from New India Times https://ift.tt/2mjKMus