दीन-ए-मजलिस सोसायटी का खेतड़ी में मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान के अलग अलग शहरों में मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रतिभाओं की हौसला अफ्जाई करने के अलावा उन्हें आम लोगों के सामने लाकर उन्हें और अधिकाधिक तराशने की नियत से सामुहिक तौर पर व कुछ जगह बिरादरी स्तर पर प्रतिभाओं को सम्मानित किये जाने के सिलसिले में झूंझुनू जिले के खेतड़ी कस्बे मे भी प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह दीन-ए-इस्लाम सोसायटी द्वारा ऐ.जे खान की अध्यक्षता व पूर्व मंत्री व खेतड़ी विधायक जितेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्र की 31 प्रतिभाओं का सम्मानित किया गया।
सोसायटी के जिम्मेदारों ने कहा कि आने वाले समय में जिन बच्चों के अभिभावक आर्थिक रुप से कमजोर हैं उनकी मदद करना और मस्जिद और कब्रिस्तान की देख रेख का जिम्मा भी इंशाअल्लाह हम उठाएंगे। अल्लाह उनके नेक इरादों में कामयाबी दे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह (पूर्व ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री, राजस्थान सरकार) व HCL के AJ खान की अध्यक्षता के अलावा व विशिष्ट अतिथि के तौर पर MD चोपदार, खेतड़ी DYSP मोहम्मद अयूब व HCL के AGM खान थे। इस अवसर पर मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के अध्यक्ष इब्राहीम खान, सरपंच प्रतिनिधि-बबलू अवाना, सरपंच प्रतिनिधि-प्रभुदयाल गुर्जर, पूर्व प्रतिपक्ष नेता बाबू भाई व दीन-ए-मजलिस सोसायटी के अध्यक्ष-नासिर खान, उपाध्यक्ष-मोहम्मद रज्जाक, उपाध्यक्ष-नफिश अहमद कुरेशी, सचिव-भवर अली, महासचिव- आज़ाद अहमद खान, कोषाध्यक्ष जावेद खान, सलाहकार-यूसफ़ अली भाटी, सलाकार- इरशाद अहमद, सलाहकार-जाकिर हुसैन, कायकर्ता- दीपू खां, अयूब खान, मोहम्मद शारुख ओर दीन-ए-मजलिस के सभी कायकर्ता सहित काफी तादाद में जिलेभर के लोग मौजूद थे। मंच संचालन श्रीमती विद्या ने किया।



from New India Times https://ift.tt/2zJLG75