ग्राम पंचायत ककरी बेलखेडी के ग्राम घाट पिपरिया में स्वच्छता अभियान को लग रहा है पलीता, गंदगी से लोग परेशान

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर ((मप्र), NIT:

सागर जिले के ग्राम पंचायत ककरीबेलखेड़ी में शासन की योजनाएं सिर्फ दिखावा बनकर रहगई ह्रै। ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि करीब 15 से 20 वर्ष हो गये आज तक ग्राम घाट पिपरिया की समस्या का निदान नही किया गया। लोगों का कहना ह्रै कि यहाँ अधिकारी नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं इसलिए कभी निराकरण नहीं हुआ। सचिव सरपंच नाम मात्र के हैं यह समस्या सुनते तक नहीं ह्रैं, पूरे ग्राम में गंदगी फैली हुई ह्रै, पीने के पानी के लिये जो हेडपंम लगे हैं वो नाली के बीच में हैं और नाली का निकास न होने से हैडपंम में गंदा पानी आ रहा है व पूरे ग्राम की सड़कें कीचड ग्रस्त रास्ता होने के कारण ग्राम के कई लोग बीमार पड़े हुये हैं। पूरे ग्राम की सड़कों पर कीचड होने के कारण बच्चे स्कूल जाते समय गिर जाते हैं तो कभी रात्रि में आम ग्रामीणों के आये दिन घटनाएं घटित हो रही हैं। पूरे ग्राम में कीचड़ का सामाज्य फैलने के कारण अत्यधिक मात्रा में मच्छर होने से लोग परेशान हैं। ग्राम घाट पिपरिया के लोगों ने सचिव सरपंच से लेकर जनपद सीईओ, एसडीएम तक शिकायत कई बार की पर निराकरण आज तक नही किया गया। 16 अगस्त को ग्राम सभा के दौरान सीईओ पूजा जैन भी आश्वासन देकर आयी थी मगर अभी तक ध्यान नहीं दिया। शासन का स्वच्छता मिशन ग्राम घाट पिपरिया में दिखावा बनकर रह गया है। वहाँ के सरपंच सचिव का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है और न शासन की किसी योजना को ग्रामीणों को देने में सफल हो पा रहे हैं।

ग्रामीणो ने बताया कि केवल पंचायत में फर्जी रिकार्ड के आधार पर कार्य चल रहे हैं और ग्रामीण जन परेशानी से जूझकर नरक जैसे ग्राम में रहने व पेट पालने को मजबूर हैं। ग्राम के लोग शासन से आस लगाये वैठे हैं कि कब उनकी समस्या का निदान किया जायेगा। यही उम्मीद बनाये हुये हैं और सभी ग्रामीणों द्वारा सचिव सरपंच सह सचिव पर लापरवाही व अन्य मामलों की जांच कराने तथा सख्त कार्यवाही की मांग की है।



from New India Times https://ift.tt/2ZDseZb