मोदीराज में सवाल पूछना मना है, अभिनेता सयाजी शिंदे को धमकी


अभिनेता सयाजी शिंदे ( Sayaji Shinde ) को महाराष्ट्र में बीजेपी नेता और मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से सवाल पूछने पर धमकी मिली. दरअसल महाराष्ट्र की शिवसेना बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव देख राज्यभर 33 करोड़ वॄक्ष लगाने का संकल्प लिया है. जिसपर सयाजी शिंदे ने सवाल उठाकर पूछा था कि आप इन पेड़ों का सही पोषण कैसे सुनिश्चित करेंगे? कौन सा पौधा लगाया जाएगा? उन्हें कहां लगाया जाएगा?




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/32mRLT6
via IFTTT