नोटबंदी के बाद जबरजस्त आर्थिक मंदी आई है, मोदी जी तो सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपति पर आधारित दिनचर्या पर प्लान बनाते हैं, गरीबों की तरफ कोई नजर नहीं: मंत्री ओंमकार सिंह मरकाम

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश जनजातिय कार्य मंत्री ओंमकार सिंह मरकाम ने झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित हितग्राही सम्मेलन के कार्यक्रम में गांव की समितियों को मदद योजना के अंतर्गत 50 लाख से भी अधिक के बर्तन हितग्राहियों को वितरण किए साथ ही मध्य प्रदेश की सरकार के मंत्री ने मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत पंचपिपलिया में एक करोड़ 43 लाख की लागत से बनने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण भी किया।

अपने उद्बोधन में मंत्री जी ने कहा के मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार हर वर्ग के लिए सोचती है, कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। नोटबंदी के बाद देश की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। मोदी सरकार ने 2014 में आने के बाद अनेक योजनाएं बंद कर दी हैं। मध्य प्रदेश की सरकार मध्य प्रदेश के 8 करोड़ लोगों की सरकार है।
पिछली सरकार ने जो गड़बड़ियां की हैं उसे ठीक किया जा रहा है।

झाबुआ के उत्कर्ष विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, लोकप्रिय विधायक श्री वीरसिंग भूरिया, विधायक वालसिंग मेडा, जोबट विधायिका सुश्री बहन कलावती भूरिया, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया, जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर, युवा नेता श्री हेमचंद्र डामोर, श्री आशीष भूरिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला प्रवक्ता साबिर फिटवेल, श्री प्रकाश राणा आदि उपस्थित रहे।



from New India Times https://ift.tt/2N2nKV5