युवाओं को नाकाबिल बताने वाले केंद्रीय मंत्री की बोलती बंद


ABP न्यूज़ की एंकर रुबिका लियाकत संतोष गंगवार के दिए गए विवादित बयान पर उनका इंटरव्यू ले रही थीं. संतोष से बेरोज़गारी और उनके बयान पर सवाल पूछे गए, विपक्षी नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों का भी ज़िक्र किया गया.


लेकिन संतोष गंगवार ने कहा कि जिन लोगों ने पिछले 70 सालों से सरकार चलाई है उनकी वजह से ही युवाओं का ‘स्तर’ अच्छा नहीं है. गंगवार ने एक तरह से अपने विवादित बयान को ही दोहराया है. जब वो सवालों के जवाब देने में असमर्थ रहे तो कार्यक्रम से ही उठ कर चले गए.


संतोष गंगवार के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. प्रियंका गाँधी से लेकर मायावती ने इस बयान को गलत बताया है. अगर रोज़गार से जुड़े आंकड़ों को देखा जाए तो संतोष गंगवार का बयान अपने आप में गलत साबित हो जाता है.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2O6Frm9
via IFTTT