योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

सीतादेवी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना त्रिपाठी की अगुवाई में रैली निकाल कर विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के बच्चों व अध्यापकों ने मिलकर रैली निकाली गई इस दौरान बरौलिया गांव में लोगों के बीच चलकर जनसंपर्क किया गया। गांव में जाकर बच्चों के पढ़ाई को लेकर अभिभावकों को प्रेरित किया।
“आएगी जन-जन में जागरूकता हासिल होगा जब सर्व साक्षरता।
हम सब का एक ही नारा निरीक्षरो को साक्षर बनाना है।
नारी हो या नर आओ सबको बनाये साक्षर।”

महाविद्यालय के बच्चों ने इन स्लोगन के साथ सीतादेवी महाविद्यालय से बरौलिया गांव तक निकली रैली।
इस मौके पर प्राचार्य अर्चना त्रिपाठी, अध्यापिका रेनू सिंह, अध्यापक रमाकांत यादव, राहुल अवस्थी, सहित महाविद्यालय के छात्र सुमित मौर्य, शिवहरि सुधांशु कसौधान, सनी वर्मा, शिवम वैश्य, रजनीश यादव, छात्राएं नीधू बाजपेई, रूपा यादव, लक्ष्मी शुक्ला, मधु, नेहा, आदि उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/301hcZ5
Social Plugin