एनटीपीसी की स्वयंसेवी संस्था चेतना द्वारा ज्ञान युद्ध प्रतियोगिता का आयोजन

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव एनटीपीसी की स्वयंसेवी संस्था चेतना के द्वारा ज्ञान युद्ध प्रतियोगिता का आयोजन आम्रपाली भवन में किया गया।
प्रथम चरण के लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों से कुल 650 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें मध्य विद्यालय ओगरी, मध्य विद्यालय भुसका, उच्च विद्यालय शोभनाथपुर, शारदा पाठशाला कहलगांव, गणपत सिंह उच्च विद्यालय कहलगांव, एसएसवी कॉलेज कहलगांव, बालिका स्कूल भोलसर, सदानंदपुर वैसा सहित दर्जनों विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में सफल छात्रों का क्विज़ प्रतियोगिता दुर्गा पूजा के बाद सुजाता प्रेक्षागृह में आयोजित की जाएगी।
आयोजन में मुख्य रूप से चेतना के महासचिव रतन कुमार, उपमहाप्रबंधक चैतन्य, मनीनाथ प्रसाद, धनंजय सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अरुण यादव, अरुणोदय, रवि गुप्ता, सहित चेतना स्वयंसेवी संस्था के सदस्य एवं सभी विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे।
यह जानकारी आरएसएस के शुसज्जन कुमार ने दी है।



from New India Times https://ift.tt/31Jkge0