हाउडी मोदी' पर राहुल गांधी के सवाल उठाते ही भड़क उठे एंकर रोहित सरदाना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं। उनका अमेरिका के ह्यूसटन शहर में 22 सितंबर को हाउडी मोदी के नाम से कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें वो करीब 50 हजार अमेरिकी भारतीयों को संबोधित करेंगे। हालांकि इस कार्यक्रम पर देश की राजनीति भी गरमा गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जैसे ही इस कार्यक्रम पर सवाल उठाए तो एंकर रोहित सरदाना भड़क उठे।


हाउडी मोदी कार्यक्रम राहुल गांधी को पसंद नहीं आया है। इसी वजह से उन्होंने इस इवेंट पर ही सवाल उठा दिए हैं। राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा है कि हाउडी मोदी विश्व का सबसे महंगा कार्यक्रम होने जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है कि मिस्टर मोदी अर्थव्यवस्था कैसी चल रही है, लगता है ज्यादा अच्छी नहीं चल रही है। राहुल बोले कि कोई भी इवेंट अर्थव्यवस्था की सच्चाई को छिपा नहीं सकता है।


क्या बोले एंकर रोहित सरदाना
अमेरिका में होने जा रहे हाउडी मोदी कार्यक्रम पर राहुल के सवाल उठाते ही एंकर रोहित सरदाना भड़क उठे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हाउडी मोदी, राहल क्रोधी। दुनिया को रगड़ा, घर में झगड़ा। रोहित सरदाना ने लिखा है कि मोदी के मेगा शो से पहले राहुल का तंज। वहीं विपक्ष के लिए रोहित सरदाना ने लिखा कि अमेरिका में जय, विपक्ष में भय क्यों है।
(न्यूज सोर्स- aajtak.indiatoday.in, twitter.com)

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Mcu89B
via IFTTT