राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

स्थानीय नोबल पब्लिक स्कूल के ग्राम सिलारी स्थित ग्राउंड पर शालेय संभाग स्तरीय अडंर 14 एवं 17 वर्ग बालक ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नोबल काॅलेज की प्राचार्य डॉं. पूर्वा जैन के करकमलों से संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच सागर नगर एवं सागर जिले की टीमों के बीच खेला गया जिसमें खिलाडि़यों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
उद्घाटन के अवसर पर सरस्वती पूजन के उपरांत नोबल विद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी एवं तांडव नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोबल काॅलेज प्राचार्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पूर्वा जैन ने कहा कि खेल ना सिर्फ शारीरिक तंदरूस्ती बल्कि मन की चुस्ती के लिए भी आवश्यक है। डॉ. पूर्वा जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॅास करा के मैच का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवरी नगर पालिका अध्यक्ष मंयक चौरसिया ने कहा कि नोबल पब्लिक स्कूल देवरी नगर में एकमात्र ऐसा स्कूल है जो पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों को भी महत्व देता है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक जसवंत रजक एंव वीरेन्द्र जैन ने किया। टूर्नामेंट का पहला मैच अडंर 14 में सागर जिला एंव सागर नगर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें सागर नगर ने जीत दर्ज की। इसी वर्ग के एक अन्य मैच में टीकमगढ़ एवं सागर नगर के बीच हुए मुकाबले में सागर नगर ने विजय हासिल की। अडंर 17 में हुए मुकाबलों में सागर जिला और टीकमगढ़ जिला के बीच हुए मुकाबले में टीकमगढ़ के बल्लेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की। एक अन्य मुकाबले में सागर नगर को हराकर पन्ना ने अपनी जीत का खाता खोला। स्कूली बच्चों के बीच हो रहे रोचक मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देवरी जनपद अध्यक्ष सुश्री आँचल आठिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय दादर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर.के. जैन, प्राचार्य द्वै शरद विश्वकर्मा, रवि जैन एंव गिरीष मेहरा थे। नोबल पब्लिक स्कूल संचालक योगेन्द्र सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य राजकुमार लोधी, उपसरपंच बलराम लोधी और स्कूल के प्रभारी प्राचार्य दिलीप राय भी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में एस.के. विश्वकर्मा, एस.के. गुप्ता, प्रहलाद लोधी, राजेन्द्र सिंह राजपूत, कुलदीप डिम्हा, सतीष हालवी, सुनील सिंह राजपूत, अवधेश किरार, प्रमोद चौबे, हेमंत पाठक, अशोक विश्वकर्मा, अंकित राठौर, रूपक रिछारिया, देवेन्द्र मिश्रा, भुवानी लोधी, शिवराज पटेल, अविनाश मेहरा आदि की सराहनीय भूमिका है।
from New India Times https://ift.tt/2PXqvJA
Social Plugin