देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी जब भी अपनी जिंदगी की बात करते हैं तो उसमें चाय का जिक्र जरूर आता है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान तो चाय भी राजनीति का एक मुद्दा बन गया और जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बनें तो उन्हें चायवाला प्रधानमंत्री भी कहा गया. ऐसे में पीएम मोदी ने गुजरात के वाडनगर के जिस रेलवे स्टेशन की एक दुकान पर कभी चाय बेची अब वह एक पर्यटन स्थल बनने जा रहा है. केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री प्रहलाद पटेल के दुकान को शीशे से कवर करने के निर्देश के बाद पर्यटन विभाग ने काम भी शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि साल 2017 में ही इस दुकान को पर्यटन केंद्र बनाने का फैसला कर लिया गया था. वाडनगर रेलवे स्टेशन के एक प्लैटफॉर्म पर स्थित दुकान जल्द ही देश और विदेश के टूरिस्टों के लिए यह स्पॉट बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने पीएम मोदी के जन्मस्थान वाडनगर को विश्व के नक्शे पर लाने की परियोजना के तहत इस दुकान को पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय किया गया है.
आसान से सवालों का जवाब दे और इनाम जीते
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/32k9Z7S
via
IFTTT
Social Plugin