संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वी के एस परिहार एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय गुन्नौर श्री अभिमन्यु मिश्रा के निर्देश पर चलाएं जा रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध कार्यवाही के तहत 23 सितंबर 2019 को थाना अमानगंज द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम शंकरपुरा में सोने लाल पिता विशाली कुशवाहा उम्र 59 साल के धान के खेत में अवैध गांजा के 7 पेड़ बजनी 9 किलो 800 ग्राम कीमती ₹28000 की कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरुध्द थाना में अपराध क्रमांक 323 /19 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को आज 24 -9- 2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता जाटव, उपनिरीक्षक एसएस परिहार, उप निरीक्षक अनिल सिंह, उप निरीक्षक राहुल कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक आर बुंदेला, आर एल नापित, सनि आरक्षक चालक 531 अशोक चौरसिया, 510 बृजेश ठाकुर, आरक्षक 324 मुकेश शर्मा, आरक्षक 645 द्वारिका प्रसाद, आरक्षक 500 चंपालाल, आरक्षक तुलसीदास, आरक्षक 281 राम लखन राजपूत, सैनिक 48 माधव प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
from New India Times https://ift.tt/2mbHyJz
Social Plugin