झांसी के इशरत आब्दी (बाॅबी) ने साफ-सफाई और वृक्षारोपण कर नागरिकों को दिया जागरूकता का संदेश

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूढा साफ रखना है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था इसी क्रम में सिंचाई विभाग, झाँसी में कार्यरत इशरत आब्दी (बाॅबी) ने मोहल्ला मेवातीपुरा में एक कूड़ाघर को समाप्त कर वृक्षारोपण कर दिया और लोगों से अपील की कि कूड़ा डोर टू डोर कूड़ा संग्रह कर्मचारियों को दें। इस पहल से कूड़ाघर के आसपास रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली और क्षेत्र के लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।



from New India Times https://ift.tt/2PMBTrT