धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती

इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र) NIT:

प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी अग्रवाल समाज दमोह ने श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी का की 5143 वी जयंती पर अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सर्वप्रथम अग्रसेन महाराज की आरती पूजन अतिथियों के द्वारा की गई। जिसमें मुख्य रूप से श्री द्वारका प्रसाद जी अग्रवाल श्री रविशंकर जी अग्रवाल जिला अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल अध्यक्ष बेस महासम्मेलन श्रीमती रमा अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल महिला महासभा श्रीमती अनीता अग्रवाल अध्यक्ष महिला मिलन समिति कुमारी अंजली अध्यक्ष युवा एकता मंच को मंचासीन किया गया जिसके पश्चात बच्चियों द्वारा गरबे की शानदार प्रस्तुति की गई गढ़वा के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक डांस की प्रस्तुति दीं।

वही कार्यक्रम के बीच में समाज के वृद्ध पुरुष व महिला का सम्मान भी मंच से किया गया तत्पश्चात पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया वही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान व विशिष्ट सम्मान भी मंच से दिए गए तत्पश्चात इस वर्ष समाज को हुई अपूर्ण क्षति को याद कर दो मिनट का मौन धारण भी किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया समस्त कार्यक्रम में अग्रवाल महिला मिलन समिति अग्रवाल युवा एकता मंच अग्रवाल महिला महासभा अग्रवाल समाज दमोह अग्रवाल तरुण मंच के सदस्यों की सहभागिता रह।



from New India Times https://ift.tt/2mLqCKK