ऑल इंडिया मजलिम ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक हुई संपन्न

Edited by Abrar Ahmad Khan, फतेहपुर/लखनऊ (यूपी), NIT:

ऑल इंडिया मजलिम ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की बैठक जिला फतेहपुर के बिंदकी मोहल्ला मुग़लही में मेराज अंसारी के अध्यक्षता सम्पन्न हुई। बैठक में यह तय किया गया कि माह मोहर्रम में हर वार्ड में सदस्यता कैम्प लगाकर लोगों को जोड़ने साथ ही साथ पार्टी की विचार धारा और ओवैसी साहब के संदेश को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

इस मौके पर पूर्व बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष मेराज अंसारी, वली अंसारी, बिंदकी नगर अध्यक्ष शोएब राईन, शारिक, फैज़ी, इमरान मंसूरी, ग़ुलाम कुरैशी, अनस खान, महताब आलम, चाँद भाई आदि लोग मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2LmVGsu