पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने अपना जन्मदिवस न मनाने और होर्डिंग्स न लगाने का किया आग्रह

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने अपने सभी स्नेहीजनों, शुभचिंतकों से यह विनम्र आग्रह किया कि आगामी 8 सितम्बर को उनके जन्मदिवस पर किसी प्रकार का समारोह आयोजित न करें साथ ही कहीं भी जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाओं की होर्डिंग्स आदि ना लगवाएं। अपनी बात का खुलासा करते हुए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष हमारे कई साथीगण असमय हमें छोड़ गए, ऐसे हालात व समय में मैंने मेरा जन्मदिवस न मनाने का फैसला किया है। मेरा स्नेहीजनों शुभचिंतकों से आग्रह है कि मेरे जन्मदिन पर 8 सितंबर को किसी भी प्रकार का आयोजन न करें साथ ही होर्डिंग आदि न लगाएं।



from New India Times https://ift.tt/2zV6E39