संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
शासन द्वारा हाल ही में पत्रकार अधिमान्यता समिति में शामिल किए गए पत्रकार साथियों का सम्मान विश्व पत्रकार संघ के बैनर तले गांधी रोड स्थित सर्किट हाउस में किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र झारकरिया, राजेन्द्र तेलगांवकर, राजेश शर्मा (ईएमएस), रवि ठाकुर (दतिया) का महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पीड़ी सोनी के नेतृत्व में एक एक कर सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। तदुपरांत समिति में शामिल सदस्य राजेन्द्र तेलगांवकर ने कहा कि अब अधिमान्यता समिति में आने वाले आवेदनों पर निष्पक्ष कार्यवाही होगी वास्तविकता में जो पत्रकारिता कर रहे हैं उन्हीं की अनुशंसा की जाएगी।
उसके बाद अपने उद्बोधन में रवि ठाकुर ने कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है जिसके लिए पत्रकार अपना घर बार ना देखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करता है अधिमान्यता समिति का यह प्रयास रहेगा कि वास्तविकता में जो पत्रकारिता कर रहे हैं या पत्रकारिता में के क्षेत्र में किसी अखबार को प्रकाशित करते समय उसमें पूरा परिवार सम्मिलित है तो उन्हें अधिमानता का हक होगा अन्यथा जो केवल अन्य धंधे कर रहे हैं और पत्रकारिता की आड़ में अधिमान्य बने बैठे हैं ऐसे लोगों की अनुशंसा नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर मौजूद सभी पत्रकारों ने एक-एक कर अपने विचार रखे। पत्रकार अधिमान्यता समिति में शामिल सभी महानुभावों ने सभी के विचारों को गंभीरता से सुना और उन्हें शासन के सामने रखने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर विश्व पत्रकार महासंघ के कोर कमेटी के सदस्य सुरेंद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र चतुर्वेदी, महेश भटनागर, देवेंद्र शर्मा, देवेंद्र शिवहरे, आर एस जाफरी, केसी राजपुरिया, कमल राजपूत, राजीव दीक्षित, अनिल सिंह राजपूत, राजेंद्र झा, पीके शर्मा, दिग्विजय सिंह सहगल, बृजेश चतुर्वेदी राजेश अवस्थी, बृजेश पाठक, रवि कुमार बाबुल, हेमंत गुप्ता सहित सैकडों पत्रकार मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/30F127N
Social Plugin