वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

भारत-नेपाल सीमा पर बसे धनगढ़ी शहर में भारतीय युवक को नेपाली पुलिस ने 29 लाख 80 हजार रुपये के अवैध रकम के साथ गिरफ्तार किया है। अतुल वर्मा नामक व्यक्ति के पास से नेपाली पुलिस ने नेपाली और भारतीय करंसी के साथ भारतीय नंबर की सफेद रंग की कार स्विफ्ट डिजायर नंबर (युपी 31एके 7348) भी बरामद की है। पकड़े गए रुपयों में 25 लाख नेपाली रुपया व तीन लाख की भारतीय करेंसी है।
नेपाली पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सीमा से होकर आ रही कार को नेपाल पुलिस ने संदिग्ध होने पर तलाशी ली तलाशी के दौरान कार में छिपाकर लाया गया 29 लाख 80 हजार भारतीय व नेपाली मुद्रा बरामद होने पर नेपाली पुलिस थाने ले गई।
अब सवाल उठता है के आखिर इतनी बड़ी रकम लेकर भारतीय सीमा से होकर नेपाल गुजरने के दौरान सीमा पर एसएसबी व कई सुरक्षा एजेंसियां मौजूद होने के बावजूद भी इसकी भनक किसी को नहीं लगी, इससे इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी की हाई अलर्ट सिर्फ हवा हवाई साबित हो रही है।
from New India Times https://ift.tt/2HQaChO
Social Plugin