पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर के कांचमिल रोड़ पर पेड़ की शाखा टूटने से घायल हुई वृद्ध महिला कलावती जाटव को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी गाड़ी में बिठाकर जेएएच अस्पताल ले गए और अस्पताल में 70 वर्षीय घायल महिला को भर्ती कराकर समुचित उपचार का प्रारंभ कराया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पीड़ित महिला के परिजनों को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी तत्परता से प्रदान की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि पीड़ित का समुचित उपचार किया जाए।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दोपहर लगभग 1.30 बजे पाताली हनुमान स्थित कांचमिल रोड़ पर एक पेड़ की शाखा अचानक टूटकर गिरी जिससे कलावती जाटव घायल हो गईं। रास्ते से गुजरते समय खाद्य मंत्री श्री तोमर को जैसे ही घायल महिला दिखीं उन्होंने तत्काल गाड़ी से उतरकर महिला को अपनी गाड़ी में बिठाया और जेएएच अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में महिला का उपचार प्रारंभ कराया गया है।
from New India Times https://ift.tt/2ZJ2s5G
Social Plugin