चेकिंग के दौरान छुरी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल में बदमाशों की चेकिंग के दौरान काज़ीकेम्प से एक व्याक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर के पकड़ा लिया जिसकी तलाशी के दौरान एक छुरी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम ज़ाकिर कुरैशी पिता मुन्ना कुरैशी उम्र 38 साल निवासी मकान न. 04 गली न. 01 हरिजन बस्ती थाना टीला जमालपुरा भोपाल का होना बताया। आरोपी की तलाशी में बरामद लोहे की छुरी को विधिवत ज़प्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र .233/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। बदमाश के विरूद्ध मारपीट छेडछाड़ के अपराध पहले ही दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी टीला डी पी सिंह. सउनि मानसिंह उईके, प्र आर रतिराम गौतम, प्रधान आर अनिल तिवारी, आर कमलेश, विशाल की सरहानीय भूमिका रही।



from New India Times https://ift.tt/2mAKZJU