मंदिर में घुसकर तोड़ा शिवलिंग, BJP नेता समेत 200 लोगों पर केस दर्ज


हरदोई शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सुभाषनगर में कुश आश्रम में एक संस्था की बैठक के दौरान भाजपा नेता की मौजूदगी में ही पड़ोस में स्थित मंदिर में मूर्ति को तोड़ दिया गया और पूरे मन्दिर को तहस नहस करने की योजना बनाई गई, लेकिन मोहल्ले के लोगों के भारी विरोध के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। तनाव को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।


लोगों ने भाजपा नेता समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।  मंदिर परिसर में भाजपा नेता अरुण मौर्य के नेतृत्व में कुशवाहा समाज के लोगों की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें कुशवाहा समाज की भूमि पर मंदिर बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई थी। पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर इस मीटिंग के बाद शिवलिंग को तोड़ दिया गया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
न्यूज सोर्स : पत्रिका

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/31tom9Z
via IFTTT