चौक बाजार का हेरिटेज लुक: कुछ टाइल्स लगाईं थीं, वो भी उखड़ रहीं हैं | BHOPAL NEWS

भोपाल। चौक बाजार को हेरिटेज लुक देने का ऐलान बड़े जोर से किया था परंतु काम उतना ही ठंडा चला। 5 करोड़ 89 लाख रुपए खर्च करके कुछ टाइल्स लगवाए थे अब वो भी उखड़ रहे हैं। चौक बाजार का पुराना वैभव लौटाने की घोषणा तो बस भाषण बनकर रह गई। 

शिवराज सिंह ने भूमिपूजन किया था

चौक बाजार को हेरिटेज लुक देने वाले प्रोजेक्ट का भूमिपूजन 4 जुलाई 2015 को चौक में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में कहा गया था कि करीब 200 साल पूर्व के भोपाल की परिकल्पना के आधार पर चौक बाजार व उसके आसपास की इमारतों को हेरिटेज लुक दिया जाएगा लेकिन वर्तमान में हकीकत यह है कि यहां न तो अतिक्रमण हट सका, न ही दुकानों में एकरूपता दिखाई दे रही है। सबकुछ बिखरा-बिखरा ही है। 

23 लाख रुपए से फायर हाईडेंट लगाया लेकिन टेस्टिंग नहीं की

जोनल अध्यक्ष संजीव गुप्ता बताते हैं कि अब भी यहां कई काम अधूरे हैं। पार्षद सोनू वात्सायन का कहना है कि जो टाइल्सें लगी थीं वे अभी कई स्थानों से उखड़ी हुई हैं। चौक बाजार के लिए 23 लाख रुपए से फायर हाईडेंट लगाया गया। इसके लिए इब्राहीमपुरा टंकी तक लाइन बिछाई गई लेकिन इसकी टेस्टिंग नहीं हुई। इस कारण ये पता ही नहीं है कि ये चालू है अथवा नहीं। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ZNlliW