हनी ट्रैप के बाद ध्रुव नारायण सिंह बदले-बदले से नजर आ रहे हैं | BHOPAL NEWS

भोपाल। शेहला मसूद हत्याकांड के बाद चरित्रहीन साबित हुए भाजपा नेता ध्रुव नारायण सिंह अब उत्साहित नजर आ रहे हैं। पार्टी ने उन्हे चरित्रहीनता के नाम किनारे कर दिया था परंतु अब तक कई दिग्गजों के वीडियो नजर आने वाले हैं। श्री सिंह ने आज ट्वीट किया है 'कुछ ना कर सकोगे मेरा मुझसे दुश्मनी करके।'

निराश होते जा रहे थे ध्रुव नारायण सिंह

शेहला मसूद हत्याकांड की जांच के दौरान ध्रुव नारायण सिंह खुद को हत्याकांड में निर्दोष साबित करने में तो कामयाब हो गए परंतु अपनी पत्नी के इतर अन्य महिला से यौन रिश्ते रखने के मामले में फंस गए। यही कारण रहा कि भाजपा में उन्हे किनारे कर दिया गया। उनका पॉलिटिकल कॅरियर लगभग खत्म सा हो गया था। 21 सितम्बर को ध्रुव नारायण सिंह ने ही लिखा था: 
कौन किसे दिल में जगह देता है पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है।
वाक़िफ हैं हम दुनिया के रिवाजों से जोभी मिलता है एक जख़्म बढा देता है। 

हनी ट्रैप का खुलासा होते ही उम्मीद जगी और अब उत्साह

हनी ट्रैप मामले का खुलासा होते ही ध्रुव नारायण सिंह के ट्वीट में कुछ बदलाव नजर आने लगे। अब वो उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। शायद इसलिए कि अब इस तरह के दागियों में वो अकेले नहीं हैं। और भी कई भाजपा नेताओं के नाम जनता के सामने आ चुके हैं। 
सितम्बर 23 को उन्होंने लिखा:
मैं ज़िन्दगी की जंग भला कैसे हारता
पूंजी थी खानदान की मुझपे लगी हुई। 

और आज सितम्बर 26 को उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं के लिए एक मैसेज पास किया है
कुछ ना कर सकोगे मेरा मुझसे दुश्मनी करके। 
दोस्ती कर लो मुझसे अगर मुझे मिटाना चाहते हो।। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2lPS8WI