ग्राम पंचायत खमरिया में लगभग 25 वर्षों से शासन की योजनाओं से वंचित हैं ग्रामीण, बरसात में हर वर्ष रास्तों पर फैला हुआ रहता है कीचड़

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

जनपद पंचायत देवरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया में रविवार को जब ग्रामीणों से पत्रकारों ने मुलाकात की और पंचायत का निरीक्षण किया तो ढेरों अनियमितताएं देखने को मिलीं। पंचायत में एक मुख्य सडक है जो कि ग्राम पनारी से 1 किलोमीटर होकर खमरिया ग्राम पंचायत के हरिजन एरिया में टपरिया टोला होकर वहां से 1 किलोमीटर गोटेगांव ग्राम तक का रास्ता व टपरिया टोला से 1.50 किलाेमीटर खमरिया ग्राम तक का रास्ता बरसात के कारण पूरा कीचड ग्रस्त हो गया है व एक रास्ते में नाला बना हुआ है जिसमें बरसात का पानी भरने से रास्ता बन्द हो जाता है।

टपरिया टोला में जो स्कूल बना हुआ है वहां भी बच्चों के लिए न शौचालय की व्यवस्था है न ही पीने के पानी की व्यवस्था, ग्राम में एक हैंडपंप लगा हुआ है जिसमें नाली व कीचड़ होने के कारण गंदा पानी आ रहा है। गर्मी में तो ग्रागीण 2 किलोमीटर दूर पानी भरने जाते हैं। यहां का रास्ता करीब 25 वर्षों से ऐसी ही स्थिति मैं है, कोई भी सुनने वाला नहीं है। आज तक इस 4 किलोमीटर के रास्ते में मुरम तक नहीं डाली गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जो भी रास्ते के गड्ढे में मुरम डलवाते हैं वह टपरिया टोला के लोग चंदा करके डलवाते हैं। लोगों ने बताया कि यहां किसी हरिजन वर्ग को कुटी नहीं मिली है। ग्रामीणों में कूससिंग हरिजन, प्रकाश, निजाम, जीवन, महेश, चेतराम, टोपल, देवेन्द्र आदि ने आरोप लगाकर बताया कि कुटी को लेकर सचिव संरपंच का कहना हैै कि 5 हजार लगेगे तब प्रधानमंत्री आवास योजना में बनेगी नहीं तो नहीं बनेगी। यहां गांव में आंगनवाड़ी भी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी ने इन समस्याओं को लेकर लिखित तौर पर आवेदन सचिव से लेकर सीईओ, एसडीएम, कलेक्टर, पूर्व पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव व पूर्व सीएम शिवराजसिह चौहान तक को आर्शिवाद यात्रा के दौरान दिया था मगर सभी से आश्वासन मात्र मिला समस्या का निराकरण अभी तक नहीं किया गया। ग्रामीणों ने इस मुख्य रास्ते को हाईवे से जोडने व पंचायत की अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान करने की मांग की है एवं ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होता है तो सभी बच्चों के साथ युवा, बुर्जुग, माताएं, बहनें सभी ग्रामीणजन भूख हड़ताल व धरना देंगे, जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। अब देखना यह है कि प्रशासनिक अधिकारी समस्या का समाधान करते हैं या ऐसे ही समस्या को नजर अंदाज करते रहेंगे और शासन की योजनाओं का लाभ टपरिया टोला के हरिजन वर्ग के लोगों को मिल पायेगा या नहीं।



from New India Times https://ift.tt/2mN1LWY