इस स्मार्टफोन हर्ट्ज़ आपको गजब का डिस्प्ले मिलता है। यहां 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। पैनल का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000:1 है और यह गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। इसके अलावा इसमें आपको 1ms रिस्पॉन्स टाइम और 10-बिट एचडीआर सपोर्ट का भी सपोर्ट मिलता है।कंपनी ने द वर्ज को बताया कि डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ सैंपलिंग रेट से लैस है।
कैमरा सेट अप की बात करे तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल कैमरा के साथ। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित रोग यूआई पर चलता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 2.9 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक यूएफएस 3.0 इंटरनल स्टोरेज है।फोन में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 128 जीबी और दूसरा 512 जीबी। रोग फोन 2 में डीटीएस: एक्स अल्ट्रा सपोर्ट के साथ डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
इसके अलावा बात करे फोन के सेंसर्स के बारे में तो इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसरस हॉल सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, अल्ट्रासोनिक सेंसर और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। रोग फोन की तरह रोग फोन 2 में भी निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को जगह मिली है।
कीमत
अभी तक इसके बारे में कोई खुलासा कंपनी ने नहीं किया है,लेकिन हम उम्मीद कर सकते है कि इसकी कीमत विदेशी मार्केट की कीमत के बराबर हो। जो हम आपको नीचे बता रहे है।
इस स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 899 यूरो (लगभग 71,400 रुपये) तो वहीं अल्टीमेट एडिशन की कीमत 1,199 यूरो (लगभग 95,200 रुपये) है।
Source : NDTV
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/307Ayjd
via
IFTTT
Social Plugin