इस टीवी अभिनेता ने 14 साल छोटी लड़की से रचाई थी शादी


अनस रशीद ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में सीरियल कहीं तो होगा से की थी। अनस रशीद क्या होगा निम्मो का, ऐसे करो ना वादा, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान जैसे शोज लोकप्रिय में काम कर चुके है।  आसान से सवालों का जवाब दे और इनाम जीते

2004 में अनस रशीद मिस्टर पंजाब चुने गए थे। अनस रशीद ने 2017 में खुद से उम्र में 14 साल छोटी हिना इकबाल से शादी की थी।दोनों का निकाह पंजाब के लुधियाना में हुआ।शादी के दौरान एज गैप को लेकर अनस रशीद ने कहा था कि मैंने हिना से पूछा कि हम दोनों के बीच उम्र का बहुत फासला है तो उन्होंने कहा था कि मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं। मैं 24 की हूं तो क्या हुआ एज गैप मायने नहीं रखता। उनकी सिस्टर ने कहा था कि मैं तो केवल 26 साल का ही लगता हूं।

अनस रशीद इस समय टीवी पर एक्टिव नहीं है और वो टीवी छोड़कर अब खेती कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में अनस रशीद ने बताया कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है और अब वह किसान बनकर खेती कर रहे हैं और अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिता रहे है।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2lovkwU
via IFTTT