राउंड फिगर वाले अमाउंट यानी 100, 200, 500, 1000 या 2000 रुपये पर पेट्रोल/डीज़ल के डिस्पेंसर सिस्टम को कम मात्रा में पेट्रोल/डीज़ल देने के लिये एडजस्ट किया जा सकता है, इसलिये अलग अलग फिगर में ईँधन भरवाना चाहिये.
वैसे आपको बतादे की हर कोई तो इस बात का वेरिफिकेशन नही कर सकता, दोस्तों यदि कोई नाप ले जाकर करना भी चाहेगा, तो इन पेट्रोल पम्पों पर एक फिलिंग पॉइंट अच्छे एक्यूरेसी वाला होता ही है, ये लोग उस पॉइंट से भर देते है. वैसे आपको बतादें की किसी को बेईमानी करना ही हो तो ऐसे लोग और भी कई तरीके निकाल लेते है जिसका पता नहीं लग पाता है जैसे मिलावट वगेरा.
ज्यादातर लोगो को बेईमानी की शुरुआत अच्छी लगती है पर जब आपकी जिंदगी का फाइनल बिल बनता है और तब तो ईश्वर द्वारा आपसे सूद सहित मूल वसूल लिया जाता है जो कि अत्यंत कष्टकारी होता है.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3069QUa
via
IFTTT
Social Plugin