श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

धार से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तिरला जहां पर अति प्राचीन श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर हैं ।यहाँ पर गणेशोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।यहां पर प्रतिदिन सुबह से श्री श्री रणथंभौर गणेश जी का मंत्रोपचार के साथ अभिषेक कर रोजाना आर्कषण श्रृगार किया जाता है , और महाआरती के साथ ही महाप्रसादी का वितरण किया जाता है ।श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
मंदिर सहित मंदिर प्रांगण को आकर्षक रूप से विद्युत सज्जा की गई है, जो एक आकर्षक का केंद्र है। यहां के पुजारी पं. मनोज जी वैद्य द्वारा हमारे संवाददाता को बताया गया, कि श्री श्री रणथंभौर गणेश मंदिर में गणेशोत्सव का आयोजन बड़े ही धुमधाम से मनाया जाता है और श्री श्री रणथंभौर गणेश जी के मंदिर में दुर – दुर से श्रध्दालुगण आते है और जो सच्चे मन से प्रार्थना करता है उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यहां पर 10 दिवसीय गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। अनन्त चतुर्दशीय को अभिषेक के पश्चात श्री गणेश यज्ञ महाआरती व महाप्रसादी के साथ गणेशोत्सव का समापन किया जाता है।

यह जानकारी पं. दिनेश जी दुबे द्वारा दी गई है।



from New India Times https://ift.tt/2MTR5Rt