1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का किया जाएगा आयोजन: कलेक्टर राकेश जयसवाल

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी पर 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर राकेश कुमार जयसवाल ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से जोड़ कर प्रति दिवस की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, उद्योग, श्रम विभाग, स्थानीय स्वयं सेवी संगठनों एवं दानदाताओं इत्यादि की सहभागिता प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करें।



from New India Times https://ift.tt/2meQz4X