रेलवे का ऑनलाइन टिकट फिर महंगा | RAILWAY ONLINE TICKET by IRCTC PRICE HIGH

रेलवे का ऑनलाइन टिकट फिर महंगा होने जा रहा है। आईआरसीटीसी यात्रियों से बुकिंग के लिए सर्विस चार्ज लेना शुरू करेगा। आईआरसीटीसी ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड से अनुमति मांगी है। इसके अनुसार स्लीपर क्लास के लिए 20 रु. और एसी क्लास के लिए 40 रु. सर्विस चार्ज वसूला जाएगा। 

नोटबंदी के बाद सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ाने के लिए नवंबर 2016 से ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज खत्म कर दिया था। हालांकि इसकी समय सीमा जून 2017 तक तय की गई थी, लेकिन बार-बार इसकी समय सीमा बढ़ाई गई।

अब फिर आईआरसीटीसी ने इसे दोबारा शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति मांगी है।  रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बोर्ड ने सर्विस चार्ज फिर से लागू करने का फैसला लिया है, जल्द ही आईआरसीटीसी को स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। संभावना है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग अगले माह से महंगी हो जाए।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/31vIbgw