आ रहा है नया Jio Phone 3

jiophone-3

जियो ने पिछले साल फीचर फोन Jio Phone 2 को लॉन्च किया था. कंपनी इस फोन को Jio Phone 3 नाम से पेश कर सकती है। जियो फोन 3 को लेकर काफी दिनों चर्चा चल रही है।

नई खबर के मुताबिक जियो का नया फोन मीडिया टेक चिपसेट के साथ आएगा। Jio का यह नया फोन जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने वाला है। बता दें कि फिलहाल फर्स्ट और सेकेंड जनरेशन JioPhones में क्वॉलकॉम या Unisoc प्रोसेसर दिए गए हैं।Jio Phone 3 को अपकमिंग रिलायंस AGM 2019 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। ईटी टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, MediaTek, रिलायंस या लाइफ (Lyf) के साथ मिलकर स्मार्टफोन्स पर कर रहा था, लेकिन अब कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से 4G फीचर फोन्स की तरफ शिफ्ट हो गई है।

काउंटरपॉइंट की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक JioPhone का मार्केट शेयर 2018 के 47 प्रतिशत घटकर 2019 में 28 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसी तरह दूसरी रिपोर्ट से ये जानकारी भी सामने आई है कि भारत में 42 प्रतिशत स्मार्टफोन्स MediaTek चिपसेट के साथ आते हैं।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ZXZFSi
via IFTTT