I LOVE YOU, I AM BACK लिखकर फांसी पर झूल गया

भोपाल। मध्यप्रदेश के जिला होशंगाबाद शहर सिवनी मालवा में 35 वर्षीय युवक का शव फांसी पर झूलता मिला। उसकी जेब से एक नोट मिला जिसमें उसने अपनी पत्नी से माफी मांगी है एवं I LOVE YOU, I AM BACK लिखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि दंपत्ति के बीच विवाद था। 

सुसाइड नोट में पत्नी से माफी मांगी

मामला होशंगाबाद के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस द्वारा जब मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई, तो मृतक के जेब में एक सुसाइड नोट निकला, जिसमें उसने अपनी पत्नी से माफी मांगते हुए लिखा था कि कि ‘आई लव यू ...आई एम बैक’। साथ ही सुसाइड नोट में लिखा था कि वह बहुत अकेला हो गया था इसलिए उसने जान दी।

एक साल से मायके में रह रही थी पत्नी

मृतक की पत्नी करीब 01 साल से अपने मायके में रह रही थी और पति के कई बार बुलाने के बाद भी वह घर वापस नहीं आ रही थी। इसी बात को लेकर युवक काफी समय से परेशान चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2MOTrRT