जुलाई और अगस्त माह में जहां गैस की कीमतों की कमी हुई थी वहीं इस महीने रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है राजस्थान गैस वितरण संघ के महासचिव अजय सोनी के अनुसार आज से जयपुर में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 579 रूपए 50 पैसे हो गई है जबकि अगस्त महीने में गैस की कीमत 564 रूपए 50 पैसे थी। इसी तरह व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 1072 रूपए 50 पैसे हो गई है जबकि अगस्त माह में 1022 रूपए 50 पैसे थी।
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले अब सावधान हो जाएं। मोटर वाहन संशोधन विधेयक लागू हो गया है। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। मोटर व्हीकल एक्ट में 10 गुणा जर्माना लगेगा। प्रदेश में राज्य सरकार की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा। संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में शराब पीकर ड्राइविंग करने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पीसीआर का रास्ता रोकने पर भारी भरकम जुर्माना लगेगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/34fQejH
via
IFTTT
Social Plugin