37 साल की प्रियंका चोपड़ा हालही में JFK एयरपोर्ट पहुंचीं। उन्होंने एक बेहतरी को-ऑर्ड आउटफिट पहन रखा था। इस ड्रेस को सेंट जॉन निट्स ने डिजाइन किया है। प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस की कीमत लगभग एक लाख रूपए है। प्रियंका के इस लुक की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में प्रियंका के फैन्स ने उनकी बेहद तारीफ भी की।
बता दें इस ड्रेस का कलर लाल और काले के प्रिंट में नजर आ रहा है। इस ड्रेस के ब्लाउज की कीमत 57,174 (USD 795) है और पैंट की कीमत 57,174 (USD 795) है। प्रियंका के एयरपोर्ट लुक की कीमत 1 लाख रुपये से भी अधिक है। उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ काले रंग के जूते और सनग्लास लगा रखे हैं।
आसान से सवालों का जवाब दे और इनाम जीते
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2LdIRjR
via
IFTTT
Social Plugin